सेबी ने लावा इंटरनेशनल को आईपीओ दस्तावेज संशोधन के लिए लौटाए

डीएन ब्यूरो

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने घरेलू मोबाइल विनिर्माता लावा इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दस्तावेजों को वापस लौटा दिया है। नियामक ने कंपनी से इन दस्तावेजों में कुछ संशोधन करने को कहा है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (फाइल फोटो)
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने घरेलू मोबाइल विनिर्माता लावा इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दस्तावेजों को वापस लौटा दिया है। नियामक ने कंपनी से इन दस्तावेजों में कुछ संशोधन करने को कहा है।

इस कदम से कंपनी के आईपीओ में देरी हो सकती है।

लावा इंटरनेशनल ने आईपीओ के जरिये पूंजी जुटाने के लिए सितंबर, 2021 में नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराये थे।

आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए जाने थे और 4,37,27,603 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जानी थी।

बाजार नियामक ने मंगलवार को बताया कि उसने कंपनी के दस्तावेजों को 13 जनवरी, 2023 को इस सलाह के साथ वापस कर दिया कि कुछ विशिष्ट संशोधनों के बाद इसे फिर से जमा कराया जाये।

हालांकि, नियामक ने यह नहीं बताया कि उसने कंपनी से दस्तावेजों में कैसे संशोधन करने को कहा है।










संबंधित समाचार