Uttar Pradesh: यूपी में कोविड मरीजों को और राहत देने की तैयारी, RT-PCR टेस्ट और ICU बेड चार्ज में मिलेगी राहत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बेकाबू मामले प्रदेश के लिए चिंताजनक होते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना के मरीजों को राहत देने की तैयारी कर ली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले (फाइल फोटो)
यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले (फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के बेकाबू होते आंकड़े सभी के लिए परेशानी भरे हो रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में एक दिन में 18 हजार 21 नए केस सामने आए जो सूबे में अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान राज्य सरकार ने कोविड मरीजों को राहत देने के लिए तैयारी भी शुरू कर ली है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

यूपी सरकार ने निजी अस्पतालों और लैब्स में कोविड टेस्ट से जुड़ी RT-PCR जांच की फीस रिवाइज करते हुए 700 रुपए कर दी है। प्रदेश के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, कोराना जांच का सैंपल घर से लिए जाने पर इस जांच के लिए 900 रुपये फीस ली जा सकेगी। इसके साथ ही NABH द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट अस्पतालों में, सामान्य लक्षण वाले मरीजों से कोविड-19 आइसोलेशन बेड के लिए रोजाना 10,000 रुपये लिए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव हुए कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया आइसोलेट, नरेंद्र गिरि के संपर्क में आने से संक्रमित होने की आशंका

सरकार ने ऐसे अस्पतालों में वेंटिलेटर सुविधा के साथ वाले आईसीयू बेड की फीस 18,000 रुपये प्रतिदिन और बिना वेंटीलेटर वाले बेड में देखभाल की फीस 15,000 रुपये प्रतिदिन तय की है। वहीं बिना NABH मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल कोरोना मरीजों के आइसोलेशन बेड के लिए 8,000 रुपये की फीस लेंगे। वहीं वेंटिलेटर के साथ वाले आईसीयू बेड का चार्ज 15,000 रुपये और बिना वेंटीलेटर सुविधा वाले बेड का चार्ज 13,000 रुपये तय कर दिया गया है। 

बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर हालात बेहद ही खराब है। बुधवार को सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।










संबंधित समाचार