प्रयागराज: तेल कीमतों की बढोत्तरी के खिलाफ छात्रों का अनूठा प्रदर्शन, खीचें ठेले-गाड़ियां
देश में डीजल एवं पेट्रोल के दामों की बढ़ोत्तरी के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन पर शनिवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किये गये। पढिये पूरी खबर..
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर कांग्रेस से जुड़े छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने तेल मूल्यों की बढोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें |
प्रयागराज: हमले में घायल वकील की मौत, शोक सभा के बाद किया चक्का जाम
छात्रों ने ठेले और गाड़ियों को खिंचकर सरकार द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल एवं डीजल मूल्यों की वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया एवं बढे हुए मूल्यों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव डाला।
यह भी पढ़ें |
Dynamite News Exclusive: प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों का डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में छलका दर्द, देखिये क्या बोले
छात्रों का कहना था कि आखिरकार जब प्रति बैरल मूल्य कम होते जा रहे हैं, ऐसे में मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम को बढ़ाना सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों को खुश करने जैसा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कृषि कार्य हो रहे हैं, ऐसे में डीजल की बढ़ी कीमतों की मार आम जनता एवं किसानों पर पड़ रही है।