UP Police: रिश्वत लेते भ्रष्ट दरोगा की चोरी कैमरे में हुई कैद, एसएसपी ने किया निलंबित

डीएन ब्यूरो

यूपी पुलिस और भ्रष्टाचार का गहरा रिश्ता आये दिन सामने आता रहता है, लेकिन लगता है कि प्रयागराज पुलिस अनियमितता और भ्रष्टाचार के नये रिकार्ड बनाने में जुटी हुई है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..



प्रयागराज: जिले मं हाल के दिनों में टॉप लेवल से लेकर नीचे तक के कई पुलिस वाले भ्रष्टाचार के केस में नप चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार का यह वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक ताजा मामले में एक दरोगा को रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया। वीडियो वायरल होने पर एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। 

भ्रष्टाचार का ताजा और नया मामला खीरी थाने में तैनात दरोगा कमला प्रसाद से जुड़ा है। केस में लीपापोती करने के लिए दरोगा द्वारा 44 हजार रुपये रिश्वत ली जा रही है। दरोगा की यह करतूत कैमरे में कैद हो गयी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: लापरवाह व रिश्वत लेने वालों के खिलाफ एसएसपी ने लिया बड़ा एक्शन, तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, जानें पुरा मामला

वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद नव नियुक्त एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने उपनिरीक्षक कमला प्रसाद को तत्काल प्रभाव के साथ निलंबित कर दिया। साथ ही इस मामले के जांच के आदेश भी दे दिये गये हैं। बताया जाता है कि निलंबित दरोगा पर इससे पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। लेकिन पूर्ववर्ती अफसरों के कथित तौर पर खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण इस दरोगा के खिलाफ अब तक कार्रवाई न हो सकी थी।   

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही भ्रष्टाचार और ड्यूटी में लापरवाही के गंभीर आरोपों को लेकर प्रय़ागराज के तत्कालीन एसएसपी अभिषेक दीक्षित को सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके बाद कुर्सी संभालते ही नये एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भी भ्रष्टाचार में संलिप्त कई पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर बड़ी गाज गिराई थी। अब यहां एक नये मामले में दरोगा कमला प्रसाद के 44 हजार रुपये रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंच मचा हुआ है।   
 

यह भी पढ़ें | बरेली: पीड़िता की फरियाद नहीं सुनने वाले दरोगा को एसएसपी ने कर दिया निलंबित, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार