Corona in Rajasthan: एक बार फिर से ऑरेंज जोन में आया प्रतापगढ़, मिले कोरोना पॉजिटिव केस

डीएन ब्यूरो

प्रतापगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव केस पाने से जिला अब एक बार फिर से ऑरेंज जोन में आ गया है। इस दौरान जिले में सख्ती से आदेशों का पालन करने के आदेश दिए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

प्रेस ब्रीफिंग करते हुए जिला कलक्ट्रेट
प्रेस ब्रीफिंग करते हुए जिला कलक्ट्रेट


प्रतापगढ़ः जिले के पीपलखूंट उपखण्ड क्षेत्र के एक मरीज की मौत के बाद उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने और  छोटीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र के एक अन्य युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के  प्रतापगढ़ जिला एक बार फिर से ऑरेंज जॉन में पंहुच गया है।

यह भी पढ़ें | Corona in Rajasthan: सात दिन पहले गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग में अर्लट

मंगलवार को मिनी सचिवालय में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जिला कलेक्टर ने जिले की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा की कोरोना वायरस की एक्सपायरी डेट नहीं है, हमें लॉकडाउन में जो छूट मिल रही है उसका गलत फायदा नहीं उठा कर सख्ती से नियमों की पालना करनी होगा।

यह भी पढ़ें | Corona in Rajasthan: राजस्थान में बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएमएचओ ने जिले में की गई स्क्रीनिंग और लिए गए पॉजिटिव मरीजों के कॉन्टेक्ट में रहे 64 मरीजों में से 63 मरीजों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। जिले के लिए यह एक अच्छी खबर है, सीएमएचओं ने बताया की जिला अस्पताल के 15 स्टाफ और 30 मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों के भी सेम्पल लेकर जांच के लिए भेंजे गए है।










संबंधित समाचार