Corona in Rajasthan: राजस्थान में बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े

डीएन ब्यूरो

राजस्थान भी कोरोना की चपेट में तेजी से आ रहा है। यहां लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में प्रतापगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

राजस्थान में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (फाइल फोटो)
राजस्थान में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (फाइल फोटो)


प्रतापगढ़ः जिले में मंगलवार को दो संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। संक्रमित में एक 11 साल का लड़का है। यह पिता-पुत्र 3 दिन पहले ही महाराष्ट्र के मुंबई से लौटे थे और इन्हें राणा पूंजा भील छात्रावास में कोरेंटिन किया गया था।

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को लेकर अलवर से स्पेशल ट्रेन हुई रवाना.. 

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार राणा पूंजा भील छात्रावास में चार व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया था। जिनमें से महाराष्ट्र से आए एक ही परिवार के पति पत्नी और उनके बच्चे भी शामिल थे, यह परिवार 6 महीने पहले ही मुंबई गया था, और वहां मावा बेचने का काम करता था।

यह भी पढ़ें: अलवर भिवाड़ी प्रवासी मजदूरों की आवाजाही जारी, की जा रही तैयारियां

3 दिन पहले ट्रेवल की बस से यह लोग मुंबई से बांसवाड़ा पहुंचे और बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ पहुंचे। यहां पर इनको स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग कर राणा पूंजा भील छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया था। परिवार के पति पत्नी और बच्चों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। पिता पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सतर्क हो गया है।










संबंधित समाचार