Corona in Rajasthan: जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर आज जिला कलक्टर ने चिकित्सा और स्वास्थ्य, बिजली सहित महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली और विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
प्रतापगढ़ः सोमवार को जिला कलक्टर ने मिनी सचिवालय में आज सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा और स्वास्थ्य, बिजली सहित महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली और विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: अलवर भिवाड़ी प्रवासी मजदूरों की आवाजाही जारी, की जा रही तैयारियां
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: लॉकडाउन में तम्बाकू ओर गुटखा बेचते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य अधिकारी को कोविड केयर सेंटर के तहत जिला चिकित्सालय और विभिन्न छात्रावासों में कोविड केयर सेंटर में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सेंटर में बेड सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे पेयजल सप्लाई से ग्रस्त क्षेत्रों में नियमित रूप से टैंकर से पानी सप्लाई करें। उन्होंने पेयजल योजनाओं की समीक्षा भी बैठक में की।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में नए कोरोना मरीज आए सामनें, बढ़ा आंकड़ा
यह भी पढ़ें |
Corona in Rajasthan: प्रतापगढ़ में नए कोरोना मरीज आए सामनें, बढ़ा आंकड़ा
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।