प्रशांति बालमंदिर ट्रस्ट कर्नाटक में 400 करोड़ रुपये निवेश करेगा

डीएन ब्यूरो

प्रशांति बालमंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को कहा कि वह कर्नाटक में अपने परिचालन को बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके तहत हाल में खोले गए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का विस्तार किया जाएगा।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रशांति बालमंदिर ट्रस्ट
प्रशांति बालमंदिर ट्रस्ट


नयी दिल्ली: प्रशांति बालमंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को कहा कि वह कर्नाटक में अपने परिचालन को बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके तहत हाल में खोले गए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का विस्तार किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च को सत्य साईं ग्राम में ‘श्री मधुसूदन साई इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ और ‘श्री सत्य साईं राजेश्वरी मेमोरियल ब्लॉक’ का उद्घाटन किया था। चिक्काबल्लापुरा जिले में स्थित ये मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पूरी तरह नि:शुल्क है।

यह भी पढ़ें | सीबीआई ने जयहिंद चैनल को नोटिस जारी कर डीके शिवकुमार के निवेश का ब्यौरा मांगा

इनका प्रबंधन करने वाले प्रशांति बालमंदिर ट्रस्ट के संस्थापक श्री मधुसूदन साई ने बयान में कहा कि अगले चरण में एक और 400 मरीजों की क्षमता वाला मेडिकल कॉलेज और संबंधित सुविधाओं की स्थापना के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट इस अनूठे नि:शुल्क शिक्षा वाले मॉडल को बढ़ावा देने के लिए समान विचारधारा वाले लोगों और संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें | Foxconn ने राज्य मे स्थापित करेंगी ये बड़ी प्रोजेटेक्ट, 5,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश, जानिये ये योजना

 










संबंधित समाचार