Madhya Pradesh Political Update: हर कोई जानने को उतावला सुप्रीम कोर्ट क्या देगा मध्य प्रदेश को लेकर फैसला

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश में सियासी उथल-पुथल अभी भी जारी है। जहां एक तरफ विधानसभा को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अब देखना ये है कि मंगलवार को मध्य प्रदेश की सियासत क्या बड़ी करवट लेगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


भोपालः मध्य प्रदेश की सियासत ने एक और बड़ी करवट ली है। राज्य में विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यानी सोमवार को कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट से बच गई। 

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh FloorTest- मध्य प्रदेश में जारी है सियासी संकट, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

वहीं दूसरी ओर विधानसभा स्थगित होने के बाद सदन में भारी हंगामा होने लगा, और भाजपा ने फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी। शिवराज सिंह चौहान की तरफ से सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की गई है।

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Govt Crisis- फिलहाल बच गई मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार, नहीं हुआ फ्लोर टेस्ट

जानकारी के मुताबिक अब कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सकती है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बेंगलुरु में जिन विधायकों को रखा गया है, उनको लेकर अदालत में याचिका दाखिल की गई है। कांग्रेस के 16 विधायक कहां पर हैं, इसकी अभी ठोस जानकारी नहीं है इसको लेकर कांग्रेस याचिका दाखिल कर सकती है।










संबंधित समाचार