महराजगंजः भारत-नेपाल बाॅर्डर की तस्करी पर पुलिस ने कसी नकेल, खाद्यान्न बरामद

डीएन संवाददाता

एएसपी के सख्त निर्देश पर भारत-नेपाल बाॅर्डर पर खाद्यान्न तस्करी को लेकर निचलौल, ठूठीबारी थाने की पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ठूठीबारी थाना
ठूठीबारी थाना


महराजगंजः सोनौली बाॅर्डर पर तस्करी में बडे पैमाने पर हुई चरस बरामदगी ने बाॅर्डर पर सुरक्षा गतिविधियां चौकस कर दी हैं।

इसी क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाॅर्डर स्थित दो थानों की पुलिस ने खाद्यान्न तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया। 

यह भी पढ़ें | पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने मथा सिसवा विधान सभा का चप्पा-चप्पा, दो दर्जन गाँवों में नुक्कड़ सभा और चौपाल कर जनता के सामने रखा विकास का रोडमैप

खाद्यान्न बरामद
अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान में निचलौल व ठूठीबारी की टीम ने लक्ष्मीपुर खुर्द में भिन्न-भिन्न स्थानों से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे दो अदद ट्राली को पकड़ा।

जिसमें 90 बोरी धान व 30 बोरी चावल को हिरासत में लेकर स्थानीय थाने लाकर कस्टम की धारा 110 में दाखिल कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय निचलौल को रवाना किया गया। 

यह भी पढ़ें | सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह को अखिलेश यादव ने बनाया 317 सिसवा विधानसभा का चुनाव प्रभारी

निचलौल थाना

क्या कहते हैं एसओ
इस संबंध में ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि बरामद खाद्यान्न को कस्टम कार्यालय भेज दिया गया है जबकि तस्कर पुलिस की पकड़ से बाहर रहे। 










संबंधित समाचार