Raebareli Police ने खोए हुए मोबाइल किये बरामद, लाखों रुपये में है इनकी कीमत
लोगों के खोए हुए मोबाइल को सर्विलांस पुलिस ने बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है, इन फोनों की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में सर्विलांस टीम और विभिन्न थानों की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कुल 236 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 28.95 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए रचा गया बांग्लादेशियों को नागरिकता दिलाने का षड्यंत्र
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने किरण बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई लोग अपने मोबाइल फोन खो देते हैं या कहीं रखकर भूल जाते हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सर्विलांस टीम को सक्रिय किया और तकनीकी माध्यमों से इन गुमशुदा मोबाइलों की तलाश शुरू की।
तकनीकी माध्यम से तलाशे गए मोबाइल
पुलिस ने ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम और पुलिस एप के जरिए इन मोबाइलों की खोजबीन की। जिन लोगों ने अपने गुमशुदा मोबाइल की शिकायत दर्ज कराई थी या पुलिस द्वारा जारी एप के माध्यम से अपडेट किया था, उन्हें उनके फोन वापस सौंप दिए गए।
यह भी पढ़ें |
सलोन के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र कांड में 7 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 17 अभियुक्त जा चुके हैं जेल
28.95 लाख रुपये की बरामदगी
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, बरामद किए गए 236 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के हैं और इनकी कुल अनुमानित कीमत 28.95 लाख रुपये है।
पुलिस की यह पहल उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है, जो अपने महंगे स्मार्टफोन खो चुके थे।