इंदौर में चौराहे पर धरना-प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया

डीएन ब्यूरो

इंदौर में एक व्यस्त चौराहे पर धरना-प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात लाठीचार्ज किया।

लाठीचार्ज (फाइल)
लाठीचार्ज (फाइल)


इंदौर: इंदौर में एक व्यस्त चौराहे पर धरना-प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात लाठीचार्ज किया।

प्रदर्शनकारियों द्वारा शहर के पलासिया चौराहे पर यह आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों की शिकायत किए जाने पर इन व्यक्तियों की शह पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

चश्मदीदों ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं के घंटे भर तक चले धरना-प्रदर्शन से चौराहे पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हुआ।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: गैरकानूनी जमाव पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव समेत 14 नेताओं को अदालत उठने तक की सजा

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने संवाददाताओं को बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता अचानक पलासिया चौराहे पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे जिससे यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई।

उन्होंने बताया, 'जब पुलिस के समझाने के बाद भी धरना-प्रदर्शन खत्म नहीं किया गया, तो हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया गया।'

भदौरिया ने बताया कि लाठीचार्ज के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं और इस सिलसिले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | तन्खा का तंज, कमलनाथ सरकार गिराने के चक्कर में खुद का ‘‘कांग्रेसीकरण’’ कर बैठी भाजपा

 










संबंधित समाचार