COVID-19 Outspread: इंदौर में ‘कोविड 19’ से मौतों की संख्या बढ़ी
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 53 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 01 हजार 07 सौ 80 पहुंच गयी, जबकि एक संक्रमित की मौत के बाद मृतकों की संख्या 87 हो गयी है।
इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 53 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 01 हजार 07 सौ 80 पहुंच गयी, जबकि एक संक्रमित की मौत के बाद मृतकों की संख्या 87 हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
Corona in Indore: इंदौर में 'कोविड 19' संक्रमित संख्या परेशान करने वाली
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 01 हजार 04 सौ 07 सैम्पल जांचे गये थे, जिसमें से 01 हजार 03 सौ 54 असंक्रमित पाये गये और 53 संक्रमित पाये जाने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 01 हजार 07 सौ 27 से बढ़कर 01 हजार 07 सौ 80 तक जा पहुंची है। कल 01 हजार 06 सौ 11 सैम्पल एकत्रित किये गये थे, जबकि अब तक कुल 12 हजार 07 सौ 44 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
COVID-19 in Indore: इंदौर में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी, सौ से अधिक की मौतें