Corona update: इंदौर में कोरोना का कहर जारी, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड-19 से तीन और रोगियों की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों की कुल संख्या 68 तक पहुंच गयी है। साथ ही 19 नए संक्रमित सामने आने के बाद कुल 1 हजार 4 सौ 85 संक्रमित अब तक पाए गए हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड-19 से तीन और रोगियों की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों की कुल संख्या 68 तक पहुंच गयी है। साथ ही 19 नए संक्रमित सामने आने के बाद कुल 1 हजार 4 सौ 85 संक्रमित अब तक पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,(सीएमएचओ) के द्वारा कल देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक जांचे गये सेंम्पल में से 7 हजार 641 संदेहियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकी है, जिसमे संक्रमित पाये 01 हजार 04 सौ 85 रोगियों में से 1 हजार 02 सौ 43 रोगियों का उपचार जारी है। इसके अतिरिक्त 01 हजार 35 संदेहियों को एहतियातन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

वहीं, 177 रोगियों को अब तक स्वस्थ पाये जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है, जबकि 68 की मौत दर्ज की गयी है। आज कुल जांचे गये 286 सेंम्पल में से 19 संक्रमित और शेष 267 असंक्रमित पाये गये हैं।










संबंधित समाचार