COVID-19 Outspread: इंदौर में ‘कोविड 19’ से हजारों संक्रमित, बढ़ी मौत की संख्या

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ संक्रमण के 43 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक हजार छह सौ ग्यारह तक पहुंच गयी है, जबकि कल एक मौत दर्ज होने के बाद से आधिकारिक रूप से अब तक 77 मौतों की पुष्टि हो सकी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ संक्रमण के 43 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक हजार छह सौ ग्यारह तक पहुंच गयी है, जबकि कल एक मौत दर्ज होने के बाद से आधिकारिक रूप से अब तक 77 मौतों की पुष्टि हो सकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल देर रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि 426 सैम्पल जांचे गये थे, जिसमें 383 असंक्रमित और 43 सैम्पल संक्रमित प्राप्त हुये हैं। इसी प्रकार अब तक कुल नौ हजार तीन सौ चौहत्तर जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जिनमें से कल नये 43 मामले संक्रमित पाये जाने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या एक हजार छह सौ ग्यारह तक जा पहुंची गयी है।

कल एक 82 वर्षीय पुरूष की मौत दर्ज होने के बाद यहां कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 76 से 77 तक जा पहुंची है। जबकि एक हजार एक सौ बहात्तर मरीज अस्पतालों में उपचाररत हैं। कल 12 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। इस प्रकार अब तक कुल 362 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर केंद्रों से अब तक छुट्टी दी जा चुकी है।

वहीं, कल संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से अब तक एक हजार तीन सौ नौ लोगों को स्वस्थ्य होने पर छोड़ा जा चुका है।(वार्ता)










संबंधित समाचार