World COVID-19 Update: कोरोना से विश्व में लाखों लोग संक्रमित, जानें क्या कहते हैं ताजा आंकड़े
कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और इससे विश्वभर में अब तक 2,45,791 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 34,77,361 लोग संक्रमित हुए हैं।
बीजिंग: कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और इससे विश्वभर में अब तक 2,45,791 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 34,77,361 लोग संक्रमित हुए हैं।
2553 new #COVID19 cases and 72 deaths have been reported in the last 24 hours. https://t.co/9FOQGelLK2
— ANI (@ANI) May 4, 2020
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस संक्रमण से अब तक 42533 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1373 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 11707 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
US COVID-19 Update: अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या लाखों के पार, बढ़ी मरने वालों की संख्या
Novel coronavirus deaths in the US climb by 1,450 in the past 24 hours, a tally by Johns Hopkins University shows: AFP news agency
— ANI (@ANI) May 4, 2020
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 11,57,945 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 67680 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोप में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 28884 लोगों की मौत हुई है और अब तक 210717 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 217466 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 25264 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82877 लोग संक्रमित हुए हैं और 4633 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
यह भी पढ़ें |
World COVID-19 Update: दुनिया भर का कोरोना संक्रमितों का हैरान करने वाला आंकड़ा
इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हैं। फ्रांस में अब तक 168518 लोग संक्रमित हुए हैं और 24895 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 162496 लोग संक्रमित हुए हैं और 6649 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 186599 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 28446 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 124375 हो गयी है तथा इससे अब तक 3336 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 97424 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 6203 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। अन्य देशों की भांति रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। रूस में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख के पार पहुंच गये हैं। वहां अब तक 134687 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1280 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है।
कोरोना से बेल्जियम में 7844, ब्राजील में 6750, नीदरलैंड में 5056, कनाडा में 3566, स्वीडन में 2669, स्विट्जरलैंड में 1749, मेक्सिको में 2061, आयरलैंड में 1265 और पुर्तगाल में 1007 लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोराेना वायरस के अब तक 19103 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसके कारण 440 लोगाें की मौत हुई है। (वार्ता)