Corona Outbreak: इंदौर में ‘कोविड 19’ से मौतों की संख्या बढ़ी, जानें क्या है राज्य के हाल

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड-19 के 94 नए मामले आने के साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 हजार 4 सौ 66 तक जा पहुंच गयी। वहीं, आज कोरोना वायरस दो रोगियों की मौत की पृष्टि किये जाने के साथ यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 65 हो गयी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड-19 के 94 नए मामले आने के साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 हजार 4 सौ 66 तक जा पहुंच गयी। वहीं, आज कोरोना वायरस दो रोगियों की मौत की पृष्टि किये जाने के साथ यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 65 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि कोविड-19 के कुल 643 सेंम्पल जांचे गए, जिसमे 94 रोगियों में संक्रमण पाया गया। जबकि शेष 549 रोगी असंक्रमित पाये गये। इसी के साथ अब तक कुल प्राप्त जांच रिपोर्ट 7 हजार 3 सौ 55 में से 1 हजार 4 सौ 66 रोगियों में संक्रमण की पृष्टि हुयीं है। इन रोगियों में से 65 की मृत्यु की अब तक पृष्टि की गयी है।

सीएमएचओ के अनुसार आज घोषित की गयी मौतों में से एक 70 वर्षीय और एक 45 वर्षीय पुरुष रोगी की मौत की पृष्टि की गयी है। दोनों मृतको की मौत क्रमशः 17 अप्रैल और 19 अप्रैल को इलाज के दौरान हो चुकी थी। जबकि आज कुल 43 रोगियों को पूर्णता स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इसी के साथ अब तक कुल संक्रमित रोगियों में से स्वस्थ होकर घर जा चुके रोगियों की संख्या 177 बतायी गयी है।

सीएचएमओ के अनुसार वर्तमान में जिले में 1 हजार 2 सौ 26 रोगियों का यहां उपचार जारी है। इनके अलावा 1 हजार 71 रोगियों को यहां अस्थाई स्वास्थ केंद्रों में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। इन अस्थाई स्वाथ्य केंद्रों में चिकित्सकीय निगरानी में रह रहे 54 रोगियों को अब तक स्वस्थ पाये जाने पर छुट्टी दे दी गयी है। आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में पाॅडिचेरी और अहमदाबाद की प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट भी शामिल हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार