गोरखपुर में बिहार के कुख्यात लुटेरों संग पुलिस की मुठभेड़, 4 बदमाशों को लगी गोली, 3 सिपाही भी घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में बिहार के कुख्या लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में 4 बदमाशों को गोली लगी जबुक लुटेरों की फायरिंग में 3 सिपाही भी घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश घायल


गोरखपुर: सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में बिहार के कुख्या लुटेरों के साथ  पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गये। इस मुठभेड़ में बदमाशों की फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गये है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए चारों बदमाश बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बदमाशों के साथ पुलिस की यह मुठभेड़ कैंट छावनी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार तड़के हुई। यहां कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय गोरखपुर के मोहद्दीपुर चौराहे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्‍हें दो बाइकों पर 4 संदिग्‍ध युवक तेजी से आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्‍होंने असलहे निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: एसटीएफ टीम से मुठभेड़ में इनामी बदमाश हुआ ढेर, कई बैंकों की लूट के बाद था फरार

पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहे चार शातिर बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए। वहीं घायल बदमाशों की फायरिंग में पुलिस के 3 जवान भी घायल हो गये। बदमाशों की फायरिंग में कैंट इस्पेक्टर बाल-बाल बच गये। कैंट इस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। चारों बदमाशों के घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

सभी घायलों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि चारों इसके पहले देवरिया जिले में पकड़े गए थे। चारों जेल जा चुके हैं। बिहार के कटिहार क्षेत्र से गोरखपुर और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों मे आकर लूट और टप्पेबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। घटना के बाद तुरंत बिहार लौट जाते हैं। हाल ही में इसी गैंग ने कौड़ीराम,कैम्पियरगंज में टप्पेबाजी, बड़हलगंज और खलीलाबाद में लाखों की लूट की थी।

यह भी पढ़ें | आईजी अमिताभ यश की अगुवाई में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, महराजगंज बैंक लूटकांड का मास्टर माइंड मुठभेड़ में ढेर










संबंधित समाचार