गौ तस्करी में वर्षों से फरार चल रहे 25 हजारी इनामी तस्कर को पुलिस ने दबोचा, जानें इसकी पूरी क्राइम कुंडली

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में गौ तस्करी के मामले में करीब दो वर्षों से पुलिस को चकमा देने वाला तस्कर आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


पुरैना (महराजगंज): बिहार के एक गौ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।

बता दें कि यह तस्कर वर्ष 2022 से पुलिस को चकमा देकर बचता रहा है।

इस तस्कर पर घुघली थाने में मुकदमा संख्या 389/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

गोपालगंज बिहार के नवादा परसौनी मनबोध थाना उचका गांव के निवासी अभियुक्त वसीम जाफर (28 वर्ष) पुत्र अमीर अहमद की तलाश घुघली पुलिस को थी।

कोर्ट ने इस अभियुक्त के न मिलने पर एनबीडब्ल्यू का आदेश दिया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मोड़ पर घुघली पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी।

यह भी पढ़ें | बरगदवा में पुलिस शिकंजे में फंसा तस्कर, भारी मात्रा में अवैध नेपाली शराब बरामद, मोटरसाइकिल जब्त, जानें अपडेट

तभी एक पिकप तेज गति से आती दिखाई दी।

पुलिस को देखकर चालक ने वाहन को पीछे मोड़ने का प्रयास किया किंतु पुलिस ने घेराबंदी कर पिकप बीआर 28 ए 3240 सहित चालक को दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ की तो यह वांछित गौ तस्कर निकला। 
जुर्म कबूला
तस्कर वसीम ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि माह दिसंबर 2022 में सहयोगी बुद्ध मौर्या पुत्र कन्हैया निवासी कटकुईया थाना कुबेर स्थान कुशीनगर के साथ वाहन संख्या बीआर 28 जीए 4719 पिकप पर सात अदद गोवंशीय पशुओं को लादकर वध के लिए बिहार राज्य ले जा रहे थे।

नहर किनारे गाड़ी फंस गई तो गाड़ी  छोड़कर हम लोग फरार हो गए थे।
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष घुघली योगेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके सहयोगी बुद्ध को कुछ दिनों बाद ही पकड़ लिया गया था। गौवंश की तलाश में वसीम रामपुर आया था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 










संबंधित समाचार