पुलिस ने किया महिला तस्कर को गिरफ्तार, चार किलो गांजा बरामद, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने बूढाबाबा बस्ती में एक महिला को काबू कर उसके पास से तीन किलो 954 ग्राम गांजा बरामद किया है, शहर थाना पुलिस ने पकड़ी गई महिला के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला से गांज बरामद
महिला से गांज बरामद


जींद: हरियाणा के जींद जिले में पुलिस ने बूढाबाबा बस्ती में एक महिला को काबू कर उसके पास से तीन किलो 954 ग्राम गांजा बरामद किया है, शहर थाना पुलिस ने पकड़ी गई महिला के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

जांच अधिकारी नफे सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उसे सूचना मिली थी कि बूढाबाबा बस्ती निवासी रीना उर्फ सपना कथित रूप से नशीले पदार्थ बेचने का काम करती है और वह अपने मकान के बाहर प्लास्टिक के कट्टे में नशीले पदार्थों को लेकर बेचने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से गली में प्लास्टिक के कट्टे के साथ खड़ी महिला को काबू कर लिया और कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें गांजा मिला, जिसका वजन तीन किलो 954 ग्राम है।

सिंह ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने रीना उर्फ सपना के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | Crime in Haryana: पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गुरुग्राम से किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार