गैंगस्टर राजू ठेठ मर्डर केस में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को पकड़ा, हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

सीकर में हुए राजू ठेहट हत्याकांड में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। चार की पहचान कर ली गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजू ठेठ मर्डर केस में पांच आरोपी पकड़े गये (फाइल फोटो)
राजू ठेठ मर्डर केस में पांच आरोपी पकड़े गये (फाइल फोटो)


सीकर: राजस्थान के सीकर में हुए गैगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। चार संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि हिरासत में लिये गये आरोपियों से हथियार भी बरामद कर लिये गये हैं। इसमें एक आरोपी रेकी में शामिल था जबकि दूसरे आरोपी ने फायरिंग की थी। पुलिस के मुताबिक पूरे प्रदेश में नाकाबंदी की गई है लेकिन सीकर में स्थिति शांतिपूर्ण है।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के मुताबिक गैंगस्टर राजू ठेठ हत्याकांड में शामिल सभी 5 आरोपी पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि सीकर जिले के मनीष जाट और विक्रम गुर्जर पकड़े गए हैं। 

यह भी पढ़ें | Rajasthan: एकतरफा इश्क में तीन युवकों ने दिया इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम

हिरासत में लिये गये संदिग्धों में हरियाणा के भिवानी जिले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक इन सभी से सभी हथियार और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।

वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को मय हथियार और गाड़ियों के गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime in Rajasthan: गैंगवॉर से दहला सीकर, गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या










संबंधित समाचार