Covid-19 vaccines: कोरोना वैक्सीन पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कही ये बात

डीएन ब्यूरो

देशभर में फैली कोरोना महामारी संकट के बीच वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहा है पीएम मोदी ने।

पीएम मोदी(फाइल फोटो)
पीएम मोदी(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देशभर में फैली कोरोना माहामारी के बाद भारत समेत कई देशों में इसकी वैक्सीन बनाने का काम जारी है। वहीं भारत में इस वक्त कोरोना वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है। इसी बीच अब कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी का बयान सामने आया है। 

हर नागरिक को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

उन्होंने कहा कि जब भारत में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी, तो हर नागरिक को दी जाएगी। कोई भी इससे वंचित नहीं रह पायेंगा। आगे उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के शुरुआत में जो लोग कोरोना वायरस के खतरे के सबसे नजदीक हैं उन्हें हैं वैक्सीन पहले दिया जायेगा। इसमें कोरोना से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने ये बातें कही है। 

(फाइल फोटो

कोरोना वायरस को लेकर लोगों को अधिका सावधानी बरतने की जरूरत

वहीं पीएम मोदी कहते हैं कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। लोगों को अधिक से अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर के त्योहार के सीजन में लोगों को अधिक सतर्क होना चाहिए। 










संबंधित समाचार