Lockdown in India: फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, लॉकडाउन को लेकर करेंगे बड़ा ऐलान?

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी कुछ ऐलान कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | National: लॉकडाउन- 4 को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात..

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार

यह भी पढ़ें | Corona News Update: देशभर में तेजी से बढ़ रही है कोरोना पीड़ितों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी कल लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले पीएम मोदी ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई थी।










संबंधित समाचार