Indo-Aus Talks: पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के बीच वर्चुअल बैठक आज, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
भारत के प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन आज वर्चुअल शिखर सम्मेलन करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः आज पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कोरोना, निवेश और व्यापार पर बातचीत हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
SCO Summit 2022: भारत ने SCO के लिये दो कार्य समूह बनाने के रखे प्रस्ताव, जानिये PM मोदी के संबोधन की खास बातें
इस वर्चुअल मुलाकात में दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अहम चर्चा की जाएगी। बता दें कि यह पहली बार होगा जब भारत के प्रधानमंत्री एक विदेशी नेता के साथ 'द्विपक्षीय' ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस बैठक को काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतें और घोषणाएं भी किए जा सकते हैं।