जानिये, PM मोदी को कब-कब मिली जान से मारने की धमकी, कौन है इसके पीछे

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास एक मेल आया है जिसमें पीएम मोदी को नंवबर 2018 में जान से मारने की धमकी दी गई है।डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कब-कब पीएम की जान को रहा खतरा

पीएम नरेंद्र मोदी रैली के दौरान (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी रैली के दौरान (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है, वहीं सत्ता में काबिज बीजेपी के लिए परेशानियां बढ़ती जा रही है। इस परेशानी की वजह महागठबंधन नहीं बल्कि पीएम मोदी को मिल रही जान से मारने की धमकियां है। 

यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री मोदी को मारने की धमकी आ चुकी हैं। अब दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें नवंबर 2018 में पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।      

 

PM मोदी की सुरक्षा में तैनात SPG (फाइल फोटो)

 

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी को कब-कब मिली जान से मारने की धमकी  

1. नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो तब 26 नवंबर,2005 में गुजरात पुलिस ने सोहराबुद्दीन शेख नाम के एक व्यक्ति को मार गिराया था। पुलिस ने तब दावा किया था कि सोहराबुद्दीन मोदी की हत्या की साजिश रच रहा था। वह पाकिस्तान की आईएसआई खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर इस मिशन को अंजाम देने की सोच रहा था।

2. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले जब बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किया था तो तब छत्तीसगढ़ पुलिस की कड़ी पूछताछ में सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी उमेर सिद्दीकी, अब्दुल वाहिद ने स्वीकार किया था कि उन्होंने मोदी को मारने की साजिश रची थी।   

 

सुरक्षा घेरे के बीच में पीएम मोदी (फाइल फोटो)

3. 2016 में पता चला था कि हैदराबाद ब्लास्ट में इंडियन मुजाहिद्दीन के आंतकी यासीन भटकल व तहसीन अख्तर ने 27 सितंबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री व वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की योजना बनाई थी।

4. 2017 में यूपी पुलिस के तब हाथ-पांव फुल गये थे जब उनके पास ये खुफिया रिपोर्ट आईं थी कि लंदन में बैठे कुछ कश्मीरी आतंकी पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या की साजिश रच रहे हैं।  

 

सुरक्षा घेरे के बीच में पीएम मोदी (फाइल फोटो)

5. प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश रचने वाले आतंकी अली को मुरादाबाद पुलिस ने 2017 में गिरफ्तार किया था।   

6. वहीं इसी साल गुजरात एटीएस ने अंकलेश्वर में दाखिल चार्चशीट में यह खुलासा किया था कि खुखार आतंकी संगठन आईएस का ऑपरेटिव उबैद मिर्जा पीएम मोदी की स्नाइपर राईफल से हत्या करना चाहता था।   

 

जनता का अभिनंदन करते पीएम मोदी (फाइल फोटो)

 

7. 24 अप्रैल 2018 को तमिलनाडु पुलिस ने मोहम्मद रफीक नाम के शख्स को पीएम मोदी की हत्या की साजिश में गिरफ्तार किया था। 

8. महाराष्ट्र पुलिस को भी इसी साल जून पांच लोगों को भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले गिरफ्तार किया था। इनसे पुणे पुलिस ने एक पत्र बरामद किया था जिसमें पीएम मोदी के मारने की साजिश का उल्लेख किया गया था। 
 










संबंधित समाचार