रुझानों में एनडीए ने तोड़ा 2014 का रिकार्ड, भाजपा अकेले 300 की ओर
2014 के चुनाव में एनडीए ने 325 सीट पर दर्ज की थी। जबकि आज के परिणामों के रुझानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार भाजपा अकेले 300 पार कर जाएगी।
नई दिल्ली: रुझानों में बढ़त के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है। अभी तक आ चुके रुझानों को ही अंतिम फैसला मान लिया जाए तो भाजपा अकेले ही 300 पार हो जाएगी और अपने सहयोगियों के साथ 340 से भी अधिक सीटें मिल सकती हैं।
गौरतलब है कि 2014 में भीषण मोदी लहर के बावजूद भाजपा केवल 282 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थी। जबकि इस बार भाजपा अकेले ही 300 का आंकड़ा छूती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें |
भाजपाइयों का जोश चरम पर, अमित शाह पहुंच रहे हैं दिल्ली के भाजपा कार्यालय, मनेगा जोरदार जश्न
वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 336 सीटें जीती थीं। यह आंकड़ा भी इस बार काफी आगे जा सकता है। अभी तक के रुझानों को माने तो यह 344 के आस पास रहने वाला है। नई सरकार 26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:30 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और 6 बजे देश के नाम संदेश देंगे।
यह भी पढ़ें |
PM Modi UP Visit: पीएम मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा कल से, यूपी को मिलेंगी ये बड़ी सौगातें, जानिये पूरा कार्यक्रम