पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा.. सफल औऱ सार्थक रहा बजट सत्र

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा सांसदों को संबोधित करने के दौरान बजट सत्र के सफल होने पर संतोष जाहिर किया और इसे 'बहुत सार्थक और उपयोगी' बताया।

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के साथ
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के साथ


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा सांसदों को संबोधित करने के दौरान बजट सत्र के सफल होने पर संतोष जाहिर किया और इसे 'बहुत सार्थक और उपयोगी' बताया।

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया, "प्रधानमंत्री मोदीजी ने कहा कि बजट सत्र बहुत सार्थक और उपयोगी रहा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह 'सफल सत्र' रहा।" 

मोदी ने लोकसभा में 21 विधेयक पारित होने और राज्यसभा में 14 विधेयक पारित होने पर सांसदों को बधाई भी दी। 

कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री ने सदस्यों को बताया कि देश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भाजपा के पक्ष में माहौल है। यह विकास के रास्ते पर चलने का एक सुनहरा अवसर है।"

बजट सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की यह आखिरी बैठक थी। सत्र का समापन बुधवार को हो रहा है। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार