Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर भी दिखा लॉकडाउन का प्रभाव, श्रद्धालुओं ने लगाये तुलसी के पौधे

गंगा के धरती पर अवतरण दिवस के रूप में सोमवार को गंगा दशहरा का पर्व मनाया गया। भले ही इस बार भीड़ कम देखने को मिली और लोगों ने सोशल डिस्टेंशिंग का पूरा पालन करते हुए तुलसी के पौधे लगाये। .

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2020, 5:07 PM IST
google-preferred

अमेठीः गंगा दशहरा के दिन तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए। माना जाता है कि तुलसी का पौधा लगाने से घर का वातावरण पवित्र और कीटाणुओं से मुक्त रहता है। इसके अलावा इसके कई अन्य सकारात्मक प्रभाव भी जीवन में देखने को मिलते है। इन्ही सब के चलते सोमवार को गंगा दशहरा के पावन मौके पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में तुलसी के पौधे लगाये।  

यह भी पढ़ें: अमेठी में शुरू हुआ पोस्टर वार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पूछे गंभीर सवाल

सोमवार को रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस के शुभ अवसर पर तमसा नदी के तट, मां गायत्री घाट के साथ हर घाटों पर पौधारोपण किया गया। ये पर्यावरण और मानव संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य है। कहा जाता है कि इस दिन तुलसी का पौधा घर में लगाने से वातावरण पूरी तरह से पवित्र और कीटाणुओं से मुक्त रहता है, इसके साथ ही प्रकृति की हमारे ऊपर विशेष कृपा भी रहती है।

तुलसी का पौधा लगाते लोग

यहां मौजूद प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि दुनिया कोरोना महामारी के संकट काल से गुजर रहा है। ऐसे में उन्होंने कोरोना के चलते लोगों से गंगा दशहरा पर भी सामाजिक दूरियां बनाये रखने की अपील की।

 

पौराणिक कथाओं के अनुसार गंगा दशहरा दशमी के दिन ही राजा भगीरथ की विशेष तपस्या से गंगा जी का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था, इसलिए गंगा अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके अलावा रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस के दिन ही श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के पश्चात शिवलिंग की स्थापना की थी। इसलिये आज के दिन का विशेष महत्व है। 

Published :