भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के साथ छपे लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर, दिल्ली सीएम केजरीवाल की मांग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा की भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के साथ मां लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीरें छापी जानी चाहिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल विधान सभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नया मुद्दा उछालते हुए नई बहस को जन्म दे दिया है। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर गांधीजी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो भी लगाने की मांग की है। हालांकि उनकी इस मांग को चुनाव से पहले उनका हिंदुत्व कार्ड बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 1100 जगहों पर सजेगा 'छठ मैया' का घाट, केजरीवाल की तरफ से मिला ये बड़ा तोहफा
यह भी पढ़ें |
जेटली के मानहानि के केस में केजरीवाल को नोटिस
केजरीवाल ने कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा।
यह भी पढ़ें: गोपाल इटालिया की गिरफ़्तारी से गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष : केजरीवाल
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के भ्रष्टाचार में केजरीवाल भी हिस्सेदार, इस्तीफा दें: भाजपा
केजरीवाल ने आगे कहा कि लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना गया है। वहीं, गणेशजी सभी विघ्न को दूर करते हैं। इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोट लगनी चाहिए। इससे हमारी अर्थव्यवस्था सुधरेगी।
दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन जो नए नोट छपते हैं, उन पर यह शुरुआत की जा सकती है और धीरे-धीरे नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएंगे।