जेटली के मानहानि के केस में केजरीवाल को नोटिस

डीएन संवाददाता

अरुण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में 10 करोड़ का मानहानि का दावा किया। इस मामले में मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, नई दिल्ली
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, नई दिल्ली


नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 10 करोड़ की मानहानि का दावा किया था। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को नोटिस जारी किया है। अदालत ने केजरीवाल को नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांगा है। हाईकोर्ट अब मामले की सुनवाई 26 जुलाई को करेगा। बता दें कि जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का यह दूसरा केस किया है। केजरीवाल को सुनवाई से पहले इस मामले में अपना जवाब दाखिल करना होगा।

अरुण जेटली, वित्तमंत्री

केजरीवाल पर दुबारा मानहानि का केस

बता दें की 17 मई को दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि के मामले सुनवाई चल रही थी  उसी बीच केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली को 'क्रूक' (बदमाश) कहा था, जिसके बाद जेटली ने सोमवार को एक और 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला केजरीवाल के खिलाफ दायर किया था। इससे पहले भी वित्तमंत्री ने अरविंद केजरीवाल और पांच आप नेताओं पर मानहानि का केस किया हुआ है, जिसकी सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में पिछले एक साल से चल रही है।










संबंधित समाचार