केंद्र की रिपोर्ट को केजरीवाल ने दी चुनौती कहा पानी की गुणवत्ता काफी बेहतर

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में पेयजल को लेकर आई रिपोर्ट पर केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में पानी की गुणवत्ता काफी बेहतर है और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: दिल्ली में पेयजल को लेकर आई रिपोर्ट पर केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में पानी की गुणवत्ता काफी बेहतर है और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, जानें किन बिलों पर रहेगा खास फोकस 

केजरीवाल ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में पासवान की ओर से जारी पिछले सप्ताह एक रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को बेहद खराब बताने और इसे पीने लायक नहीं बताने पर उन्हें चुनौती दी और कहा कि पानी पर राजनीति नहीं की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में सुधार नजर आ रहा है और आर्ड.ईवन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है। (वार्ता)










संबंधित समाचार