दिल्ली में हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर केजरीवाल ने लोगों से की शांति की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के कुछ हिस्सों और विशेष कर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मंगलवार को सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के कुछ हिस्सों और विशेष कर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मंगलवार को सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।
यह भी पढ़ें |
दहकती दिल्ली पर सियासी बौछार, CM केजरीवाल के घर बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन
Delhi CM Arvind Kejriwal: MLAs of the affected areas informed me that there is a severe shortage of police force and police can't take action till they receive orders from the top. I have also asked District Magistrates to take out peace march with police in these areas. https://t.co/K9UcxvCSYR
यह भी पढ़ें | ED summons Arvind Kejriwal: दिल्ली की जनता बोली- यदि निर्दोष हैं केजरीवाल ईडी की पूछताछ का करें सामना, पढ़ें पूरा अपडेट
— ANI (@ANI) February 25, 2020
केजरीवाल ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी विधायकों और हिंसा प्रभावित अन्य क्षेत्रों के विधायक के अलावा उच्च अधिकारीयों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा दिल्ली के सभी लोगों से हाथ जोड़ कर विनती है कि वे शान्ति बनाये रखने में योगदान करें। (वार्ता)