दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला, CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़े गये

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद घर पर कुछ लोगों द्वारा हमले की खबर सामने आई है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़े गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सुरक्षा के बीच दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर पर हमला (फाइल फोटो)
सुरक्षा के बीच दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर पर हमला (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद घर पर कुछ लोगों द्वारा हमले की खबर सामने आई है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला किया गया। हमलावरों द्वारा सीएम के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़े गये। मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस घटना को लेकर एक के बाद एक दो ट्विट किये हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा “दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है। गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया बोले- भाजपा रच रही केजरीवाल की हत्या का षड्यंत्र, जांच की मांग

मनीष सिसोदिया ने दूसरे ट्विट में लिखा “बीजेपी के गुंडे CM जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे। बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई”।

यह भी पढ़ें | दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का दावा- अब मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार करने साजिश रच रही केंद्र सरकार










संबंधित समाचार