Viral Video: सोशल मीडिया पर अवैध असलहे वाला वीडियो वायरल, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

सोशल मीडिया पर एक फोटो और एक ऑडियो वायरल हो रहा है जो उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की किरकिरी कराने का काम कर रहा है।

असलहे के साथ युवक
असलहे के साथ युवक


रायबरेली: सोशल मीडिया पर एक फोटो और एक ऑडियो वायरल हो रहा है जो उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की किरकिरी कराने का काम कर रहा है। वायरल फोटो में युवक हाथ में एके-47 लेकर फोटो खींच रहा है।

वायरल फोटो में उसके हाथ में एक पिस्टल है। इसके साथ ही एक ऑडियो वायरल हो रहा है वायरल ऑडियो में युवक के द्वारा दूसरे युवक से कहा जा रहा है कि तुमने विनय विक्रम सिंह का नाम सुना है। दूसरा युवा कहता हां तो पहले युवा कहता है कि मैं विनय विक्रम सिंह ही बोल रहा हूं। अभी सब्जी गांव में जो गोली कांड हुआ था उसमें मैं शामिल था और मैं ही उन लोगों को दौड़कर गोली मारी थी।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: एक शोरूम व एक दुकान से लाखों रुपये का सामान हुआ चोरी, एक शोरूम में चोरों ने किया असफल प्रयास, सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध

यही नहीं उसके द्वारा धमकाते हुए और कोई शब्द बोले गए सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर सरेनी थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था किस ओर जा रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है जिनके द्वारा यह दावा किया जाता है कि उत्तर प्रदेश के प्रदेश में रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी पहली प्राथमिकता है।

मगर जिस हिसाब से सोशल मीडिया पर ऐसे फोटो ऑडियो और वीडियो वायरल होते हैं। जो कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की कार्यशैली को दर्शाते हैं कि वह किस तरह से अपना काम कर रहे हैं और अपने उच्च अधिकारियों को कैसे गुमराह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: सिपाही की काली करतूत का ऑडियो वायरल, जानिये विभाग का एक्शन

इस मामले में पुलिस का कहना है कि रायफल व पिस्टल के साथ फोटो विनय विक्रम सिंह पुत्र राजेश बहादुर सिंह निवासी ग्राम प्रेमचंद मजरे सब्जी नेवाजी खेड़ा थाना सरेनी का है। जो की फिल्म प्रणाम की शूटिंग के दौरान खिंचवाया गया था। यह करीब 8 साल पूर्व शूट की गई तस्वीर है।। जिसमें अभिनेता राजीव खंडेलवाल हैं। उपरोक्त मूवी की शूटिंग स्कॉर्पियो क्लब व लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई थी तथा दिखाया गया हथियार भी असली नहीं है।

अवैध असलहे के प्रदर्शन की बात सत्य में निराधार बताई गई है। वही ऑडियो को लेकर पुलिस ने कहा कि यह 6 महीने पहले का ऑडियो है जिसपर मुकदमा दर्ज है और न्यायलय में मामला विचाराधीन है।










संबंधित समाचार