श्रीनगर में पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 कार रेस का लोगों ने आनंद उठाया
केन्द्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकाली राजधानी श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे बुलवार्ड रोड पर पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 रेस का बड़ी संख्या में लोगों ने आंनद उठाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकाली राजधानी श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे बुलवार्ड रोड पर पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 रेस का बड़ी संख्या में लोगों ने आंनद उठाया।
यह भी पढ़ें |
Jammu and Kashmir: आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी हुए ढेर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फॉर्मूला-4 रेस कश्मीर के टूरिज्म डिपार्टमेंट और इंडियन रेसिंग लीग के सहयोग से आयोजित की गई। इस रेस में मशहूर फॉर्मूला ड्राइवर्स ने भाग लिया। विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे ललित घाट से नेहरू पार्त तक आयोजित हुई।
यह भी पढ़ें |
Jammu and Kashmir: श्रीनगर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, दो जवान घायल
रेस में कार चालकों के हैरअंगेज करतब ने सड़क किनारे खड़े होकर रेस देख रहे हजारों लोगों को रोमांचित किया। इस दौरान अधिकतर प्रशंसक अपने-अपने मोबाईल फोन से रेस की वीडियो बनाते देखे गये।