बवाल के बीच नीतीश का फ्लोर टेस्ट

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा के बाहर राजद विधायकों का जबरदस्त हंगामा और नारेबाजी जारी है, जबकि विधानसभा के अंदर फ्लोर टेस्ट शुरू हो गया है।

 नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)


पटना: एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद सीएम नीतीश कुमार का आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने जा रहा है। शुक्रवार को दिन के 11 बजे विस में फ्लोर टेस्ट होना है। सरकार की ओर से और विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से पूरी घेराबंदी की जा रही है। विधानसभा के बाहर राजद के विधायक मुख्य गेट को घेरे हुए हैं। विधानसभा में आसन्न हंगामे को देखते हुए विधानसभा की पूरी कार्रवाई को लाइव नहीं दिखाने का निर्णय लिया गया है।

उधर, विधानसभा पहुंचे उप मुख्यमंत्री बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को राजद विधायकों ने घेर लिया। बीजेपी व नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। पुलिस की सुरक्षा में सुशील मोदी को विधानसभा के भीतर पहुंचाया गया।

जिस प्रकार से राजद विधायकों के तेवर दिखाई दे रहे हैं, उससे साफ है कि विधानसभा में अभूतपूर्व हंगामे की उम्मीद है।










संबंधित समाचार