टोरंटो से दिल्ली की उड़ान में यात्री ने चालक दल के साथ मारपीट की: एअर इंडिया
एअर इंडिया ने बुधवार को कहा कि आठ जुलाई को टोरंटो से दिल्ली की एक उड़ान में एक पुरुष यात्री ने चालक दल और कुछ अन्य यात्रियों के साथ मारपीट की तथा शौचालय के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया।
नई दिल्ली: एअर इंडिया ने बुधवार को कहा कि आठ जुलाई को टोरंटो से दिल्ली की एक उड़ान में एक पुरुष यात्री ने चालक दल और कुछ अन्य यात्रियों के साथ मारपीट की तथा शौचालय के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित हवाई अड्डा पहुंचने पर इस यात्री को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया। वह एक नेपाली नागरिक है।
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘टोरंटो से दिल्ली के लिए आठ जुलाई, 2023 को परिचालित उड़ान संख्या एआई188 में एक यात्री ने यात्रा के दौरान अस्वीकार्य आक्रमकता दिखाई। उसने शौचालय का दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक दल के सदस्यों तथा यात्रियों से मारपीट की।’’
यह भी पढ़ें |
विमान में तकनीकी खराबी के कारण एअर इंडिया ने सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान रद्द की
प्रवक्ता के अनुसार यात्री को चालक दल ने कई बार चेतावनी दी और आखिरकार उसे उसकी सीट पर बैठा दिया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि यहां पहुंचने पर इस यात्री को आगे की कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया और मामले से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को अवगत करा दिया गया है।
हाल के समय में, उड़ान के दौरान यात्रियों के दुर्व्यवहार करने की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें |
Indian Railyway: ट्रेन इंजन का टूटा पहिया, बाल - बाल बचे यात्री
एअर इंडिया की 24 जून को मुंबई से दिल्ली की एक उड़ान में एक पुरुष यात्री ने अशोभनीय व्यवहार किया था।