Skyroot Aerospace Vikram-S launch: भारत ने रचा कीर्तिमान, ISRO के अंतरिक्ष केंद्र से पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram-S ने भरी उड़ान, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने गुरूवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से देश के पहले प्राइवेट राकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत ने रचा कीर्तिमान, ISRO के अंतरिक्ष केंद्र से पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram-S ने भरी उड़ान
भारत ने रचा कीर्तिमान, ISRO के अंतरिक्ष केंद्र से पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram-S ने भरी उड़ान


नई दिल्ली: भारत ने गुरूवार को अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक नया रिकार्ड बना लिया। देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) ने इसरो के अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट Vikram-S की सफलतापूर्वक लॉन्‍च हो गया है। इस मिशन का नाम 'प्रारंभ' रखा गया है। इसे भारत के अंतरिक्ष में निजी क्षेत्र के लिए सुखद शुरुआत माना जा रहा है। 

इस रॉकेट का नाम विक्रम-एस (Vikram-S) प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। जबकि इस पूरे मिशन को कंपनी ने 'मिशन प्रारंभ' (Mission Prarambh) नाम दिया गया है।

देश के पहले प्राइवेट स्पेस कंपनी के विक्रम-एस रॉकेट ने श्रीहरिकोटा में ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। 

हैदराबाद स्थित स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस को इससे पहले विक्रम-एस का प्रक्षेपण खराब मौसम की वजह से टालना पड़ा था।
स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस ने बताया कि विक्रम-एस 3 पे-लोड के साथ पृथ्‍वी की सब-ऑर्बिटल कक्षा में छोटे सैटेलाइट्स को स्‍थापित करने के लिए भेजा गया है।

इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) के अध्यक्ष पवन कुमार गोयन ने इस अवसर पर कहा, ' मुझे मिशन प्रारंभ- स्काईरूट एयरोस्पेस की शुरुआत के सफल समापन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह भारत के निजी क्षेत्र के लिए सुखद शुरुआत है, जो अंतरिक्ष के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं और एक ऐतिहासिक क्षण हैं। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।










संबंधित समाचार