'पार्लियामेंटेरियन कॉनक्लेव' 9 सितंबर को पटना में, शामिल होंगे दिग्गज

डीएन ब्यूरो

'पार्लियामेंटेरियन कॉनक्लेव' का मंच एक बार फिर सजने को तैयार है.. इस बार, इसका ठिकाना होगा.. पटना का ज्ञान भवन। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक इस मंच पर देश के तमाम दिग्गज.. कई गंभीर विषयों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने रखेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम
प्रस्तावित कार्यक्रम


नई दिल्ली: 'पार्लियामेंटेरियन कॉनक्लेव' का आयोजन इस बार पटना में 9 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। कॉनक्लेव का उद्घाटन भारत सरकार के सड़क, परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी तथा सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक और प्रख्यात समाजशास्त्री डा. बिंदेश्वर पाठक द्वारा किया जायेगा। इस कॉनक्लेव में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेता, बॉलीवुड सितारे, मीडिया से जुड़ी हस्तियां, विभिन्न मामलों के विशेषज्ञ जुटेंगे।

दिन भर के इस कार्यक्रम का आयोजन देश के जाने-माने पत्रकार, कॉलमिस्ट और पार्लियामेंटेरियन मैग्जीन के एडिटर-इन-चीफ त्रिदिब रमण ने किया है। 

पटना के ज्ञानभवन में आयोजित होने वाले इस कॉनक्लेव में ‘न्यू इंडिया की चुनौतियां', ‘मीडिया की अधिकतम पहुंच‘, मुस्लिम केवल वोट बैंक नहीं, जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी, स्वच्छ भारत की चुनौतियां, क्या जेडीयू राजनैतिक अवसरों का मॉडल है, भाजपा, क्रिकेट, बॉलीवुड सहित 10 विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जायेगी।

 

 










संबंधित समाचार