धूमधाम से मनाया गया 'पाम संडे' उत्सव, जानिये इस आयोजन की खास बातें

डीएन ब्यूरो

मिजोरम में 'पाम संडे' का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने राजधानी आइजोल और अन्य कस्बों और गांवों में खजूर के पत्ते लेकर और 'होसन्ना' का जाप करते हुए शोभा यात्रा निकाली।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मिजोरम में धूमधाम से मनाया गया 'पाम संडे' उत्सव
मिजोरम में धूमधाम से मनाया गया 'पाम संडे' उत्सव


आइजोल: मिजोरम में 'पाम संडे' का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने राजधानी आइजोल और अन्य कस्बों और गांवों में खजूर के पत्ते लेकर और 'होसन्ना' का जाप करते हुए शोभा यात्रा निकाली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरे राज्य में 'पाम संडे' के दिन चर्चों के द्वारा विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। मिजोरम में इस प्रार्थना सभा को 'तुमकाऊ नी' कहा जाता है।

'पाम संडे' ईसा मसीह के सूली पर चढ़ाए जाने से पहले और उनके वापस लौटने के बाद यरुशलम में उनके प्रवेश का प्रतीक है।

उनके प्रवेश के दौरान, लोगों ने अपने लबादों और खजूर की शाखाओं को सड़कों पर फैला दिया और 'होसन्ना' का जाप किया था।

होसन्ना, एक पूजन पद्धति संबंधी प्रशंसनीय शब्द है, जिसका उपयोग तारीफ करने के लिए किया जाता है।

 










संबंधित समाचार