पाकिस्तान की एनएससी ने आतंकवाद विरोधी ‘व्यापक’ अभियान शुरू करने का फैसला किया

डीएन ब्यूरो

, सात अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा शुक्रवार को बुलायी गयी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की अहम बैठक में देश में आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म करने के लिए ‘‘व्यापक अभियान’’ चलाने का फैसला किया गया।

पाकिस्तान की एनएससी ने आतंकवाद विरोधी (फ़ाइल)
पाकिस्तान की एनएससी ने आतंकवाद विरोधी (फ़ाइल)


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा शुक्रवार को बुलायी गयी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की अहम बैठक में देश में आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म करने के लिए ‘‘व्यापक अभियान’’ चलाने का फैसला किया गया।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान आतंकवाद का मुकाबला करने पर सहमत हुए

एनएससी की 41वीं बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज ने की, जिसमें कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री, सेवा प्रमुख, खुफिया प्रमुख और अन्य अहम प्रशासनिक तथा सैन्य अधिकारी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें | सीमापार आतंकवाद पर भारत के साथ अमेरिका के संयुक्त बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, कर डाली ये हरकत

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया, ‘‘बैठक में पूरे देश और सरकार के समर्थन से व्यापक अभियान शुरू करने का फैसला किया गया जो नए जोश और संकल्प के साथ देश को आतंकवाद की समस्या से निजात दिलाएगा।’’










संबंधित समाचार