पाकिस्तान अपने देश में रहने वाले अल्पसंख्यकों की चिंता करें: विदेश मंत्रालय

डीएन ब्यूरो

भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा केंद्र की मोदी सरकार पर कोविड 19 से मुकाबले के नाम पर भारतीय अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है और उन्हें नसीहत दी है कि वे पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों की चिंता करें।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव


नयी दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा केंद्र की मोदी सरकार पर कोविड 19 से मुकाबले के नाम पर भारतीय अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है और उन्हें नसीहत दी है कि वे पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों की चिंता करें।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि पाकिस्तानी नेतृत्व ने अपने आंतरिक हालात से ध्यान हटाने के प्रयास के तहत यह आरोप लगाया है। वह कोविड 19 से निपटने पर ध्यान देने की बजाय अपने पड़ोसियों पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

श्रीवास्तव ने कहा कि जहां तक अल्पसंख्यकों की बात है तो उन्हें हमारी सलाह है कि वे अपने देश के अल्पसंख्यकों की चिंता करें जिनके साथ वाकई में भेदभाव होता है। (वार्ता)










संबंधित समाचार