महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान ने भारत को लेकर किया ये बड़ा फैसला, इमरान कैबिनेट ने ट्रेड को दी मंजूरी

डीएन ब्यूरो

भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को लेकर इमरान खान की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। मंहगाई से बुरी तरह जूझ रहे पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार को मंजूरी दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

इमरान कैबिनेट में भारत से व्यापार को मंजूरी (फाइल फोटो)
इमरान कैबिनेट में भारत से व्यापार को मंजूरी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बंद पड़े व्यापार को लेकर पाकिस्तान की इमरान खान की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। इमरान सरकार के आर्थिक मामलों से जुड़ी कैबिनेट ने भारत के साथ दोबारा व्यापार शुरू करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान इस समय आर्थि मोर्चे पर कई समस्याओं का सामना कर रहा है और महंगाई वहां चरम पर पहुंच गई है। ऐसे में पाकिस्तान ने विवश होकर भारत के साथ व्यापार बहाली के बड़ा फैसला ले लिया है। 

पाकिस्तान में इमरान खान सरकार की आर्थिक मामलों से जुड़ी कैबिनेट ने भारत के साथ ट्रेड को मंजूरी दी है। पाकिस्तान की कैबिनेट इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में भारत के साथ कपास और चीनी का ट्रेड शुरू करने की अपील की गई थी। कमेटी की इस रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई।

मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से व्यापार बंद कर दिया था, जिसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान से कई चीजों से आयात-निर्यात को प्रतिंबधित कर दिया था। लेकिन आर्थिक तंगी और महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान ने भारत के साथ फिर से व्यापार को शुरू करने का फैसला लिया है। 










संबंधित समाचार