पाकिस्तान में इमरान खान का संकट बरकरार, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को होगी वोटिंग

डीएन ब्यूरो

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर सत्ता पलट खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को वोटिंग की जायेगी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान संकट में (फाइल फोटो)
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान संकट में (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक अस्थिरता की खबरें लगातार सामने आती रही है। पीएम इमरान खान वहां विपक्षियों के निशाने पर हैं। इसके लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे पाकिस्तान पर एक बार फिर सत्ता पलटने का खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को वोटिंग की जायेगी। 

पाकिस्‍तान मे पहले आज अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना था। लेकिन अब पाकिस्‍तानी संसद के नैशनल असेंबली की कार्रवाई को अब 28 मार्च सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। स्‍पीकर ने कहा कि एक सांसद की मौत हो गई है, इसकी वजह से संसद की कार्रवाई को स्‍थगित किया जाता है। 

सचिवालय की ओर से गुरुवार रात जारी सूचना में शुक्रवार के सत्र के 15 सूत्री एजेंडे में अविश्वास प्रस्ताव भी शामिल था। 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, इमरान खान सरकार को अविश्वास मत के माध्यम से कम से कम 172 सदस्यों की आवश्यकता है।

विश्‍लेषकों का कहना है कि इमरान खान अपनी सरकार को बचाने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा समय चाहते थे, यही वजह है कि शुक्रवार को कार्रवाई को स्‍थगित किया गया है।










संबंधित समाचार