पाकिस्तान के आम चुनावों में हिंसा की आशंका, पहले से ही तैयार करके रखे गये कफन

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान में बुधवार को आम चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिये वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है। लेकिन चुनावों में संभावित हिंसा की घटनाओं के लिये भी अलग से तैयारियां की गयी है। हिंसा के मद्देनजर पेशावर में पहले से ही 1000 कफन तैयार करके ऱखे गये हैं। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पेशावर: पाकिस्तान में बुधवार को आम चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावों के मद्देनजर जहां यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं वहीं संभावित हिंसा को लेकर भी तैयारियां की गयी है। हिंसा की आशंकाओं को देखते हुए अकेल पेशावर में ही 1000 कफन तैयार करके रख लिए गए हैं।

आम चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिये प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है। मतदान के दिन पुलिस ने अफगान शरणार्थियों के भी शहर में आवागमन पर रोक लगा दी है। इसके अलावा हवाई पायरिंग पर भी रोक लगा दी गयी है। चुनाव के लिये सेना और पुलिस को मुस्तैद किया गया है। क्लोज सर्किट कैमरे के जरिये गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। 

पेशावर के उपायुक्त इमरान हामिद शेख के हवाले से प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों के चुनावों के लिये व्यापक स्तर पर सुरक्षा की तैयारियां की गयी है।  हामिद शेख का इन रिपोर्टों में कहना है कि वह किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आम चुनाव में संभावित हिंसा को ध्यान में रखकर पहले से ही एक हजार ‘कफन’ तैयार करा लिए गए हैं।

इन मीडिया रिपोर्टों में उनका कहना है कि चुनाव को देखते हुए हवाई फायर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा काले शीशे वाली और अपंजीकृत वाहनों का प्रवेश भी पेशावर में प्रतिबंधित किया गया है।”

चुनाव के लिये पेशावर में 1217 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनमें से 655 पुरुषों और 517 महिलाओं के लिए बनाये गए हैं जबकि 45 मतदान केंद्रों पर पुरुष और महिला दोनों ही मतदान कर सकेंगे। मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

 










संबंधित समाचार