चारों तरफ से घिरी AAP सरकार, केजरीवाल से इस्तीफे की मांग

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग के फैसले के बाद आप के 20 विधायकों की सदस्यता पर मंडराते खतरे के बीच केजरीवाल सरकार भी चारों तरफ से संकट से घिरती नजर आ रहे हैं। विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस्तीफे की मांग करने लगी है।

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की अयोग्यता के मामले में चुनाव आयोग ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। आयोग ने आप के 20 विधायक को अयोग्य करार दिया है। आयोग के इश फैसले के बाद केजरीवाल सरकार पर चौतरफे हमले होने लगे हैं। विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस्तीफे की मांग करने लगी है। 

 

कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस के सीनियर लीडर अजय माकन ने कहा कि इस फैसले के बाद केजरीवाल को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें शीघ्र इस्तीफा दे देना चाहिये।

 

आम आदमी पार्टी के पुराने सहयोगी कपिल मिश्रा ने भी चुनाव आयोग के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल लालच में अंधे हो गये है और उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने आप विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश राष्ट्रपति के पास भेज दी है। इस फैसले के बाद विधायकों को संसदीय सचिव बनाए जाने के बाद से ही इनकी सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा था और अब इसकी आंच अरविंद केजरीवाल तक पहुंचती नजर आ रही है।










संबंधित समाचार