Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान को चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित किया, पाकिस्तान में तनाव

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को वहां के चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। आयोन ने इमरान को अयोग्य घोषित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तान चुनाव आयोग
पाकिस्तान चुनाव आयोग


इस्लामाबाद: क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को वहां के चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। आयोग ने इमरान को अयोग्य घोषित कर दिया है। इमरान की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। इमरान के खिलाफ आये इस फैसले के बाद पाकिस्तान में तनाव बढ़ने लगा है। 

यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम इमरान खान पर आतंकी कानून के तहत लगा आरोप, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

इमरान  की संसद की सदस्यता खत्म करने के फैसले के तुरंत बाद इस्लामाबाद में चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर किसी ने फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग से जानमाल के नुकसान की भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में इमरान को दोषी ठहराया है। चुनाव आयोग ने इस मामले में 19 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

यह भी पढ़ें: ईसीपी के फैसले के खिलाफ इमरान ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, दायर की रिट याचिका

इमरान को भ्रष्ट आचरण का दोषी पाए जाने के बाद उनके खिलाफ विरोध भी शुरू हो गया है और तनाव बढ़ता जा रहा है।










संबंधित समाचार