Pakistan: इमरान खान पर हमले को लेकर पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन, शहर-शहर बवाल, जानिये ये अपडेट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कल हुए कातिलाना हमले को लेकर पाक के शहर-शहर में बवाल मचा हुआ है। जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बीती शाम एक रैली के दौरान कातिलाना हमला किया गया था हालांकि इमरान इस हमले में बाल-बाल बच गये लेकिन इस हमले को लेकर उनके समर्थकों में जबरदस्त गुस्सा है। पाकिस्तान के छोटे-बड़े शहरों में कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर-शहर बवाल मचा हुआ है।
इस हमले को लेकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही ने संबंधित थाने के एसएचओ समेत पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के मुताबिक, संबंधित थाना के अधिकारियों और सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन का फॉरेंसिक ऑडिट कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर कातिलाना हमला, रैली में फायरिंग में 9 घायल, 1 की मौत
पाक के पूर्व पीएम और पीटीआई चेयरमैन इमरान खान पर फायरिंग के विरोध में पाकिस्तान के छोटे-बड़े सभी शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके अलावा दूसरे देशों में भी इसको लेकर विरोध देखा गया है। लोगों में इस फायरिंग को लेकर व्यापक गुस्सा देखा जा रहा है।
बता दें कि इमरान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: मंत्रियों ने चुनाव तारीखों की घोषणा का दबाव डालने के लिए राष्ट्रपति पर निशाना साधा
इमरान खान पर हुई फायरिंग में उनके पैर में गोली लगी. उन्हें लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।