पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर कातिलाना हमला, रैली में फायरिंग में 9 घायल, 1 की मौत

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आजादी मार्च में उन पर कातिलाना हमला किया गया। फायरिंग में आधा दर्जन घायल हैं। एक की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इमरान खान की रैली में फायरिंग
इमरान खान की रैली में फायरिंग


 नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर एक रैली के दौरान कातिलाना हमला किया गया। हत्या के इरादे से इमरान पर फायरिंग की गई है। इस हमले में वे घायल हो गए हैं। उनके पैर में गोली लगी है और उनका इलाज जारी है। फायरिंग की इस घटना में इमरान खान के अलावा 9 लोग घायल हुए है जबकि एक व्यक्ति की मौत की खबर है। मृतक शख्स हमलावर बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने मार गिराया।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को इलाज के लिये लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे खतरे से बाहर बताये जा रहे है।

यह भी पढ़ें | Pakistan: इमरान खान पर हमले को लेकर पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन, शहर-शहर बवाल, जानिये ये अपडेट

एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। नावीद नाम के एक शख्स ने इमरान पर फायरिंग की थी, जिसे बाद दबोच लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पाक के वजीराबाद में हुई रैली के दौरान दो हमलावरों ने फायरिंग की थी। उसमें से एक को तो मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया गया, वहीं दूसरे शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Pakistan: मंत्रियों ने चुनाव तारीखों की घोषणा का दबाव डालने के लिए राष्ट्रपति पर निशाना साधा

हमले में घायल इमरान खान की इस घटना पर पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी बख्शी है. वे लिखते हैं कि अल्लाह ने मुझे ये दूसरी जिंदगी दी है। इंशाल्लाह मैं फिर वापसी करूंगा, लड़ाई जारी रखूंगा।










संबंधित समाचार