एनसीपी प्रमुख शरद पवार को धमकी देने के मामले में एक संदिग्थ गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शरद पवार को धमकी देने के मामले में एक  गिरफ्तार
शरद पवार को धमकी देने के मामले में एक गिरफ्तार


मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी सागर बर्वे एक निजी कंपनी में काम करता है।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘ मामले की जांच कर रही मुंबई अपराध शाखा बर्वे को मुंबई लेकर आई। शहर में उसे एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।’’

राकांपा ने नौ जून को दावा किया था कि पार्टी अध्यक्ष पवार (82) को सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें लिखा था ‘‘ जल्द ही उनका (नरेन्द्र) दाभोलकर जैसा हश्र होगा।’’

यह भी पढ़ें | Uniform Civil Code: शरद पवार ने यूसीसी पर सरकार को समर्थन देने के लिये रखीं ये शर्तें, मांगा स्पष्टीकरण, जानिये पूरा अपडेट

अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाले नरेन्द्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।










संबंधित समाचार